ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीसहायक प्रोफेसर के लिए साक्षात्कार हुए

सहायक प्रोफेसर के लिए साक्षात्कार हुए

रांची विश्वविद्यालय में अनुबंध आधारित शिक्षक नियुक्ति के लिए साक्षात्कार रविवार और सोमवार को हुए। रविवार को भूगर्भशास्त्र के लिए साक्षात्कार हुआ। इसमें 33 अभ्यर्थियों में से 28 ने हिस्सा लिया। सोमवार...

सहायक प्रोफेसर के लिए साक्षात्कार हुए
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 19 Sep 2017 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची विश्वविद्यालय में अनुबंध आधारित शिक्षक नियुक्ति के लिए साक्षात्कार रविवार और सोमवार को हुए। रविवार को भूगर्भशास्त्र के लिए साक्षात्कार हुआ। इसमें 33 अभ्यर्थियों में से 28 ने हिस्सा लिया। सोमवार को भौतिकी और रसायनशास्त्र विषयों के लिए साक्षात्कार हुए। भौतिकी में 25 अभ्यर्थियों में से 13 और रसायनशास्त्र में 54 अभ्यर्थियों में से 28 साक्षात्कार में शामिल हुए। इंटरव्यू बोर्ड में चेयरमैन प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार, डीन साइंस महेंद्र प्रसाद, भूगर्भशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ उदय कुमार, डॉ पीके वर्मा, रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार, भौतिकी के विभागाध्यक्ष डॉ अनंत अखौरी व विषयों के विशेषज्ञ शामिल थे। मंगलवार को बॉटनी के लिए साक्षात्कार होगा। वोकेशनल कोर्स में 49 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार वोकेशनल कोर्स में अनुबंध आधारित फैकल्टी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत सोमवार को बीबीए और एमबीए के लिए साक्षात्कार हुए। इनमें 122 अभ्यर्थियों में से 49 ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया। मंगलवार और बुधवार को भी बीबीए व एमबीए के लिए साक्षात्कार होंगे। इंटरव्यू बोर्ड में बीआईटी मेसरा के प्रो एएन झा, प्रो आरएन भगत, प्रो अमृता प्रीतम, रांची विश्वविद्यालय के प्रो एसएलएन दास और प्रो जीके श्रीवास्तव मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें