ऐसपरजर पीड़ित बच्चों के लिए जागरुकता कार्यक्रम
रांची में सीआरसी के विशेष शिक्षा विभाग द्वारा इंटरनेशनल ऐसपरजर डे का आयोजन किया गया। डॉ प्रीति तिवारी ने ऐसपरगर सिंड्रोम के लक्षणों पर जानकारी दी। फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल और व्यवहारात्मक थेरेपी के...

रांची, वरीय संवाददाता। सीआरसी रांची के विशेष शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ प्रीति तिवारी के दिशा-निर्देशन में इंटरनेशनल ऐसपरजर डे (ऑटिज्म का एक प्रकार) का आयोजन किया गया। उन्होंने ऐसपरगर सिंड्रोम के प्रसार रेशियो एवं उसके मुख्य लक्षणों के बारे में जानकारी दी। चौधरी राजेश रंजन समल और सुमंत कुमार ने आवश्यक फिजियोथेरेपी, विद्याकर कुमार ने ऑक्यूपेशनल और पूजा कुमारी ने व्यवहारात्मक थेरेपी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस दिवस को अधिक से अधिक लोगों में जागरूक करने के लिए विशेष शिक्षा विभाग के डिप्लोमा स्पेशल एडुकेशन के छात्रों व साहिया को भी जानकारी दी। आयोजन में डॉ प्रीति तिवारी के मार्गदर्शन में घनश्याम महतो, द्वाया कुमारी, सुनीता कुमारी, कुलदीप कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीआरसी निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने सभी को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।