Inter-District Youth Exchange Program Held in Ranchi Focus on Education and Sports युवा पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी करियर तलाशें : कुमार गौरव, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsInter-District Youth Exchange Program Held in Ranchi Focus on Education and Sports

युवा पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी करियर तलाशें : कुमार गौरव

रांची में 'मेरा युवा भारत' और नेहरू युवा केंद्र द्वारा पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 27 Dec 2024 07:08 PM
share Share
Follow Us on
युवा पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी करियर तलाशें : कुमार गौरव

रांची, वरीय संवाददाता। मेरा युवा भारत व नेहरू युवा केंद्र रांची की ओर से पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन वाईबीएन यूनिवर्सिटी नामकुम में किया गया। मुख्य अतिथि झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर रामजी यादव और नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक ललिता कुमारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कुमार गौरव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पढ़ाई-लिखी के साथ-साथ खेलकूद में भी फोकस करें। इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं हैं, इसे तलाशें। युवाओं को अगले पांच दिनों में रांची के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराकर उन्हें यहां की परंपराओं एवं सांस्कृतिक विरासतों से परिचित कराया जाएगा। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव मित्तल ने किया। मौके पर कौशल किशोर, डॉ अंजनी कुमार सिंह, डॉ अर्पणा शर्मा, डॉ आरती कुमारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।