ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांची15 वें वित्त आयोग की राशि व्यय करने में तेजी लाने का निर्देश

15 वें वित्त आयोग की राशि व्यय करने में तेजी लाने का निर्देश

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर 15वें वित्त आयोग की...

15 वें वित्त आयोग की राशि व्यय करने में तेजी लाने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 22 Oct 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो

राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर 15वें वित्त आयोग की राशि के व्यय में तेजी लाने का निर्देश दिया है। पंचायती राज विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को 15वें वित्त आयोग अनुदान मद की राशि उपलब्ध कराई गई है। सभी उप विकास आयुक्त के साथ अनुदान मद की राशि के व्यय की समीक्षा उनके और मुख्यमंत्री के माध्यम से की जा चुकी है। अब 28 अक्तूबर को मुख्य सचिव समीक्षा करेंगे। धीमी गति से काम करने वाले पंचायती राज व्यवस्थाओं को चिन्हित करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि 15वें वित्त आयोग मद से योजनाओं के क्रियान्वयन और राशि के व्यय में तेजी लाना है। यदि योजनाएं प्रारंभ नहीं हुई हैं तो उन्हें शुरू करने के लिए कार्रवाई की जाये। यदि योजनायें पूरी हैं और भुगतान लंबित है तो भुगतान के लिए जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करना है। उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से समीक्षा और निरीक्षण किया जाना है। जिले के खराब प्रदर्शन वाले पंचायती राज संस्थाओं का जिला स्तर से गहन समीक्षा और निरीक्षण का निर्देश दिया गया है। स्पष्ट कहा गया है कि 15वें वित्त आयोग मद से व्यय को देख कर इसमें सुधार की जरूरत महसूस की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें