ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीसंयुक्त परिवार के प्यार और सहयोग से आगे बढ़ने की मिली प्रेरणा

संयुक्त परिवार के प्यार और सहयोग से आगे बढ़ने की मिली प्रेरणा

पिता की आर्थिक स्थिति अन्य सामान्य परिवारों की तरह नही है। परंतु संयुक्त परिवार के आपस प्रेम और सहयोग ने आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। ये कहानी है संत अन्ना स्कूल की द्वितीय टॉपर कशिश कुमारी की। जिसने...

संयुक्त परिवार के प्यार और सहयोग से आगे बढ़ने की मिली  प्रेरणा
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 08 Jul 2020 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

पिता की आर्थिक स्थिति अन्य सामान्य परिवारों की तरह नही है। परंतु संयुक्त परिवार के आपस प्रेम और सहयोग ने आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। ये कहानी है संत अन्ना स्कूल की द्वितीय टॉपर कशिश कुमारी की। जिसने मैट्रिक की परीक्षा में 96.4 फीसद अंक लाई है। जिसके पिता मदन सिंह पेशे से ग्लास काटने का काम करते है। पूरा परिवार पंडरा स्थित फ्रेडस कॉलोनी में रहता है। पिता की कमाई से पूरे परिवार का खर्च चलना मुश्किल है। परंतु पूरा परिवार आज भी संयुक्त परिवार के रूप में रहता है। इसलिए काफी सहयोग मिल जाता है। हर एक कोई एक दूसरे के सुख दुख में साथ देता है और एक दूसरे के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनता है। परिवार में कशिश की मां सुनिता देवी हाउस वाइफ है और घर में दो चाचा-दो चाची और कशिश के दो भाई है। वह भाईयों की छोटी बहन है। कशिश ने बताया कि वह आगे चलकर शिक्षक बनना चाहती है, क्योंकि उसके दादा भी एक शिक्षक थे। इसलिए वह अपने दादा के नक्शे कदम में चलना उसके जीवन का एकमात्र उद्देश्य है। बताया कि परीक्षा की तैयारी करने के लिए वह पूर्व में परीक्षा की तिथि घोषणा होने पर दो माह वह मात्र रात में दो से ढाई घंटे ही सोती थी और ज्यादा समय पढ़ाई में व्यतीत करती थी। अपनी सफलता के लिए वह विद्यालय की शिक्षकों व परिवार वालों को श्रेय देना चाहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें