Inspection of Panchayat Secretariat in Purunanagar by Dr Shishir Kumar Singh डीपीआरओ ने पूरनानगर पंचायत सचिवालय का किया निरीक्षण, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsInspection of Panchayat Secretariat in Purunanagar by Dr Shishir Kumar Singh

डीपीआरओ ने पूरनानगर पंचायत सचिवालय का किया निरीक्षण

बुधवार को अड़की प्रखंड के पूरनानगर पंचायत सचिवालय का निरीक्षण जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह ने किया। उन्होंने पंचायत सचिव और सहायक से वित्त आयोग के कार्यों की जानकारी ली और आंगनबाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 10 Sep 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
डीपीआरओ ने पूरनानगर पंचायत सचिवालय का किया निरीक्षण

अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के पूरनानगर पंचायत सचिवालय का निरीक्षण बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिव और पंचायत सहायक मोबिलाइज़र से पंचायत के 15वें एवं 16वें वित्त आयोग से किए गए कार्यों की जानकारी ली। साथ ही पंचायत वित्तीय फंड की स्थिति का भी जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके उपरांत वे अड़की प्रखंड सभागार पहुंचे, जहां पंचायत सचिव, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, पंचायत सहायक एवं मोबिलाइजर के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने पंचायत सचिवालय के माध्यम से पंचायती राज कार्यक्रम में तेजी लाने और पंचायतों को और अधिक सशक्त एवं सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया।

मौके पर डॉ सिंह ने मोबिलाइज़र और पंचायत सहायकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके बिना सशक्त पंचायत की परिकल्पना कठिन है। इस अवसर पर जिला पंचायत राज कार्यालय के बड़ा बाबू चितरंजन महतो, 15वां वित्त प्रखंड कोऑर्डिनेटर वी. के. कुमार, मुखिया कृष्णा मुंडा, पंचायत समिति सदस्य अजय साहू, पंचायत सहायक संघ के खूंटी जिला अध्यक्ष बालगोविंद महतो, कोषाध्यक्ष राजेश्वर बैठा, पंचायत सहायक मोबिलाइज़र पार्वती मुंडा, जनसेवक अशोक राम, सुखदेव मुंडा, दिलीप महतो, विरेन्द्र ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।