ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीपहल: पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी को ऑनलाइन प्रशिक्षण

पहल: पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी को ऑनलाइन प्रशिक्षण

झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस एचसी मिश्रा की पहल लगभग 100 पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी ने भाग लिया डालसा की ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला का...

पहल: पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी को ऑनलाइन प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 01 Jul 2020 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 प्रकोप के कारण वर्तमान व्यवस्था को देखते हुए कई रुके कार्यक्रम को अब ऑनलाइन प्रारम्भ करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस एचसी मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को डालसा रांची द्वारा एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुगल मीट एप के द्वारा किया गया। जिसमें डालसा के 216 में से लगभग 100 पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी ने भाग लिया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डालसा सचिव अभिषेक कुमार ने झालसा की तीन योजनाओं श्रमेव वदंते, मानवता एवं कर्तव्य के बारे में बताया। साथ ही इसके क्रियान्वयन के लिए पीएलवी को दिशा-निर्देश दिया गया। कार्यशाला में कर्तव्य योजना के क्रियान्वयन को लेकर पैनल अधिवक्ता एवं जेल विजिटिंग अधिवक्ता से विचार-विमर्श किया गया तथा दिशा-निर्देश तैयार किया गया। मानवता योजना के तहत विभिन्न शेल्टर होम में रह रहे महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल तथा उन्हें समस्त सुविधाएं पहुंचाने पर चर्चा की गई। वर्तमान समय में जो भी कार्य प्रारम्भ किया जाएगा, कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन के साथ संपादन किया जाएगा। मालूम हो कि लॉकडाउन के कारण सभी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी लॉक हो गए थे। ऑनलाइन मीट प्रारम्भ होने से कार्यों में तेजी आने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें