मैनेजमेंट कॉन्क्लेव में व्यवसाय संचालन में सॉफ्टवेयर के परिवर्तन प्रभाव पर जोर
आईआईएम रांची में आयोजित मैनेजमेंट कॉन्क्लेव में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन और व्यवसाय संचालन पर चर्चा की। सॉफ्टवेयर के बढ़ते महत्व और क्लाउड समाधान पर जोर दिया गया। एचआर में करियर बनाने और...
रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रांची में आयोजित मैनेजमेंट कॉन्क्लेव में रविवार को उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन और व्यवसाय संचालन के मौजूदा परिवेश पर चर्चा की। डार्विनबॉक्स के निदेशक हिमांशु कुमार जिनके पास 1-टू-1 हेल्प, टाटा हिताची और ईवाई में एवीपी उत्पाद प्रबंधक के रूप में काम करने का अनुभव है, ने सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (सास) के रूप में सॉफ्टवेयर के बढ़ते महत्व को विस्तार से बताया। उन्होंने क्लाउड और ऑन-प्रिमाइस सॉफ्टवेयर समाधान, डेटा केंद्रों की तेजी से वृद्धि और अनुमानित वैश्विक सॉफ्टवेयर खर्च के बारे में बताया। डार्विनबॉक्स की अत्याधुनिक क्षमताओं का भी प्रदर्शन किया, जिसमें छुट्टी नीतियों के प्रबंधन के लिए एक सहज डैशबोर्ड भी शामिल है। विलिस टावर्स वॉटसन में वर्क एंड रिवार्ड्स के एसोसिएट डायरेक्टर सुदर्शन बोस ने बाधाओं के भीतर काम करने के महत्व और प्रभावी पेशेवर संचार की आवश्यकता पर जोर दिया। सुजुकी आर एंड डी सेंटर इंडिया के मानव संसाधन प्रमुख मुसरत हुसैन, सुभाशीष चक्रवर्ती- इलास्टिक रन में मानव संसाधन निदेशक और अमित मुखर्जी- टाटा कैपिटल के बिजनेस हेड ने एचआर में करियर बनाने और एचआर क्षेत्र में सफलता के लिए रणनीति तैयार करने के बारे में बात की।
प्रत्येक सत्र के बाद प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई, इसमें विद्यार्थियों को उद्योग विशेषज्ञों के साथ सीधे जुड़ने का मौका मिला।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।