Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीIndian Railways Introduces New Weekly Express Train Between Tatanagar and Jaynagar

टाटानगर-जयनगर के बीच चलेगी नई साप्तहिक ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने टाटानगर-जयनगर के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 16 अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार को टाटानगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह...

 टाटानगर-जयनगर के बीच चलेगी नई साप्तहिक ट्रेन
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 14 Aug 2024 03:57 PM
share Share

रांची, वरीय संवाददाता। यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर-जयनगर के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है। यह पहल केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के द्वारा की गई थी। टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया मुरी 16 अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार को टाटानगर से प्रस्थान करेगी, जो शाम 6.50 बजे रवाना होगी और मुरी रात 8.50 बजे पहुंचेगी। इसके बाद धनबाद, जसीडीह, किउल, समस्तीपुर, दरभंगा होते हुए दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। वहीं, जयनगर-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार शाम 7.30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होगा। दो ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगेगा

रांची। ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दो ट्रेनों में अस्थाई रूप से द्वितीय श्रेणी स्लीपर के दो अतिरिक्त कोच तीन महीने के लिए लगाए जाएंगे। इसमें हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस और पटना-हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 15 अगस्त से 14 नवंबर तक कोच लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें