आईएचएम में ऑपरेशन सिंदूर पर नाट्य प्रस्तुति
रांची के होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 'सिंदूर से तिरंगा तक' थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने ध्वजारोहण किया और छात्रों ने भारतीय सेना की...

रांची, विशेष संवाददाता। होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), रांची में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सिंदूर से तिरंगा तक, थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने संस्थान के परिसर में ध्वजारोहण किया। मांडर थाना के पुलिसकर्मियों व संस्थान के सुरक्षाकर्मियों ने मार्च पास्ट किया। प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने कहा कि झारखंड के वीरों ने भी आजादी दिलाने मे अहम भूमिका निभाई है। मौके पर छात्र-छात्राओं ने- सिंदूर से तिरंगा तक- बलिदान की लालिमा से, स्वतंत्रता के रंग तक, थीम आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। इस नाट्य प्रस्तुति में भारतीय सेना की वीरता, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई और समाज में महिलाओं की शक्ति व सम्मान को केंद्र में रखा गया।
विद्यार्थियों की इस मनमोहक प्रस्तुति को दर्शकों ने भरपूर सराहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




