एसबीयू में दीक्षारंभ के साथ शुरू हुआ शैक्षणिक सत्र
रांची में सरल बिरला विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन हुआ। कुलसचिव प्रो एसबी डांडिन ने ज्ञानार्जन पर जोर दिया। कुलपति प्रो सी जगनाथन ने अनुशासन और ईमानदारी की महत्वता बताई। महानिदेशक प्रो...

रांची। सरल बिरला विश्वविद्यालय (एसयूबी) में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत दीक्षारंभ 2025 के साथ की गई। नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कुलसचिव प्रो एसबी डांडिन ने जिज्ञासा और ग्रुप डिस्कशन की उपयोगिता बताते हुए ज्ञानार्जन पर जोर दिया। कुलपति प्रो सी जगनाथन ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन, कठिन परिश्रम और ईमानदारी की महत्ता बतायी। उन्होंने विद्यार्थियों से तकनीक और ज्ञान के समन्वय से पढ़ाई करने की अपील की। महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर जोर देते हुए उनको वित्तीय अनुशासन का पालन करने की सलाह दी। मौके पर डॉ आरएम झा, सुभोजित मंत्री, अजय कुमार, कोमल गुप्ता ने अपने-अपने विभागों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डीन हरिबाबू शुक्ला ने विवि के प्लेसमेंट पर प्रकाश डाला। कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन राहुल वत्स ने परीक्षा पैटर्न और सीएस महथा ने विभिन्न क्लब की जानकारी दी। प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने नए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




