ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीझारखंड के जिन 6 जिलों में थे 8 मरीज वहां अब हो गए 41

झारखंड के जिन 6 जिलों में थे 8 मरीज वहां अब हो गए 41

जुलाई में तीन जिले हो गए थे कोरोना मुक्त, आज सभी जिलों में हैं एक्टिव मरीज

झारखंड के जिन 6 जिलों में थे 8 मरीज वहां अब हो गए 41
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 05 Aug 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो

राज्य में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार काफी कम हो गयी है। लेकिन कुछ जिलों में जुलाई के प्रथम पखवाड़े की तुलना में दूसरे पखवाड़े में मरीजों की संख्या घटने की बजाए बढ़ी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 15 जुलाई को जिन छह जिलों चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, खूंटी व पाकुड़ में कुल 8 एक्टिव मरीज थे, उन्हीं जिलों में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 41 हो गयी है। यही नहीं 21 जुलाई को राज्य के तीन जिले गिरिडीह, गोड्डा और खूंटी कोरोना मुक्त हो चुके थे। इन तीनों जिलों में एक भी एक्टिव मरीज नहीं थे। पाकुड़ में महज एक , जबकि चतरा व दुमका में 2-2 एक्टिव मरीज रह गए थे। वहीं आज राज्य का एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां कोरोना के एक्टिव केस नहीं हो।

बीते सप्ताह केवल पलामू में नहीं मिले मरीज

राज्य के तीन जिले दुमका, गोड्डा व पाकुड़ में 5 जुलाई से 11 जुलाई के बीच एक भी मरीज नहीं मिले थे। वहीं, 12 से 18 जुलाई के बीच भी तीन जिले गिरिडीह, खूंटी व सिमडेगा में, जबकि 19 से 25 जुलाई के बीच चतरा व पकड़ में नये मरीजों की संख्या शून्य थी। वहीं, बीते सप्ताह यानी 26 जुलाई से 1 अगस्त के बीच एक मात्र जिला पलामू में एक भी मरीज नहीं मिले हैं।

जुलाई के पहले पखवाड़े की तुलना में दूसरे में ज्यादा मरीज मिले

राज्य में समेकित रूप से मरीजों की संख्या कम हुई है। पूरे जुलाई माह में राज्य में जहां 1563 मरीज मिले हैं, वहीं 15-30 जुलाई के बीच मिलने वाले मरीजों की संख्या 640 है। जबकि, कई जिले ऐसे हैं, जहां जुलाई के पहले पखवाड़े की तुलना में दूसरे पखवाड़े में ज्यादा मरीज मिले हैं। जुलाई के पहले15 दिनों में बोकारो में जहां 89 मरीज मिले थे, बाद के 15 दिनों में 98 मिले हैं। दुमका में पहले पखवारे में 4 और दूसरे में 6, गढ़वा में पहले पखवारे में 12 और दूसरे में 26 और पाकुड़ में पहले पखवारे में 1 और दूसरे पखवारे में 2 मरीज मिले हैं। हजारीबाग में जुलाई के पहले पखवारे में 21 जबकि दूसरे पखवारे में 24, जबकि, गोड़ा में पहले में 14 व दूसरे पखवारे में 28 मरीज मिले हैं।

रांची में सर्वाधिक एक्टिव मरीज

राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। 30 जून को राज्य में 914 एक्टिव मरीज थे, जो 15 जुलाई को घटकर 336 हो गए। 31 जुलाई को यह संख्या 251 और 03 अगस्त को महज 234 रह गई है। फिलहाल रांची में सर्वाधिक 47, कोडरमा 29, गढ़वा में 23, बोकारो में 21, साहेबगंज में 15, धनबाद 14 और पूर्वी सिंहभूम में 13 एक्टिव मरीज रह गए हैं। वहीं कई जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव मरीजों की संख्या राज्य के अनुपात में नहीं घट रही है। 30 जून को कोडरमा में 10 एक्टिव मरीज थे, जो 31 जुलाई को बढ़कर 29 हो गए। वहीं, रामगढ़ में 6 से 12, गढ़वा में 24 से 23 रह गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें