नामकुम में टेम्पो चालक ने मारपीट कर यात्री का सामान छीना
नामकुम के रामपुर रिंग रोड के पास टेम्पो चालक ने यात्री के साथ मारपीट कर 3000 रुपये नगद और सामान छीनकर फरार हो गया। घटना शुक्रवार की रात लगभग तीन बजे की...

नामकुम, प्रतिनिधि।
नामकुम के रामपुर रिंग रोड के पास टेम्पो चालक ने यात्री के साथ मारपीट कर 3000 रुपये नगद और सामान छीनकर फरार हो गया। घटना शुक्रवार की रात लगभग तीन बजे की है। इस संबंध में एसआई आकाश कुमार बताया कि पीड़ित यात्री गौतम महतो बोकारो जिले के गोला का निवासी है। वह देर रात सिकंदराबाद से रांची रेलवे स्टेशन ढाई बजे पहुंचा। इसके बाद रांची रेलवे स्टेशन से टेम्पो से बस स्टैंड जाने के लिए सवार हुआ था। टेम्पो पर चालक सहित अन्य तीन यात्री सवार थे, सभी यात्रियों को उतारने के बाद वह कांटाटोली से नामकुम के रामपुर के रिंग रोड लेकर पहुंचा और मारपीट कर सामान छीनकर फरार हो गया। पुलिस टेम्पो की खोजबीन कर रही है।