Imtiaz Alam Elected President of Siddiqui Welfare Society in Ranchi Elections इम्तियाज आलम बने सिद्दीकी सोसाइटी के अध्यक्ष, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsImtiaz Alam Elected President of Siddiqui Welfare Society in Ranchi Elections

इम्तियाज आलम बने सिद्दीकी सोसाइटी के अध्यक्ष

रांची में सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव में इम्तियाज आलम को अध्यक्ष चुना गया। इमरान सिद्दीकी उपाध्यक्ष, फिरोज अहमद सचिव, मो मुस्तकीम सह सचिव और असगर आलम कोषाध्यक्ष बने। चुनाव की प्रक्रिया अफजल आलम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 29 Dec 2024 08:23 PM
share Share
Follow Us on
इम्तियाज आलम बने सिद्दीकी सोसाइटी के अध्यक्ष

रांची, वरीय संवाददाता। सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी की प्रदेश कमेटी का रविवार को डोरंडा परासटोली स्थित इसलाहिया कम्युनिटी हॉल में चुनाव हुआ। इसमें इम्तियाज आलम अध्यक्ष चुने गए। वहीं, इमरान सिद्दीकी उपाध्यक्ष, फिरोज अहमद उर्फ गोल्डन सचिव, मो मुस्तकीम सह सचिव और असगर आलम कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी रांची ज़िला के सदर अफजल आलम और मो नवाब सिद्दीकी के देख रेख में संपन्न हुआ। सुबह आठ से तीन बजे तक मतदान हुआ। वोटों की गितनी करने के बाद विजेताओं की घोषणा की गई। वहीं, 21 सदस्यीय एक्सक्यूटिव बोर्ड का गठन किया गया। अफजल आलम को प्रदेश कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष के रूप में बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।