ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीआईएमसी से होगी कोयला आपूर्ति की वस्तुस्थिति की निगरानी

आईएमसी से होगी कोयला आपूर्ति की वस्तुस्थिति की निगरानी

कोयला आपूर्ति की वस्तुस्थिति की 24 घंटे निगरानी ‘मॉनिटरिंग एंड कंट्रोल सेल (आईएमसी) करेगा। ताप विद्युत संयंत्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में इसकी स्थापना की...

आईएमसी से होगी कोयला आपूर्ति की वस्तुस्थिति की निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 05 Sep 2017 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

कोयला आपूर्ति की वस्तुस्थिति की 24 घंटे निगरानी ‘मॉनिटरिंग एंड कंट्रोल सेल (आईएमसी) करेगा। ताप विद्युत संयंत्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में इसकी स्थापना की गई। इसका उद्घाटन चार सितंबर को प्रभारी चेयरमैन गोपाल सिंह ने किया। ऐसे सेल की स्थापना सभी सहायक कोयला कंपनियों में टॉल फ्री नंबर के साथ की जायेगी। प्रभारी चेयरमैन गोपाल सिंह ने कहा कि कंट्रोल सेल के माध्यम से उपभोक्ता विद्युत तापघरों में कोयले की कमी की निगरानी होगी। उसे समाप्त करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जायेगी। उपभोक्ताओं के प्रति उत्तम सेवा देने की कंपनी की प्रतिबद्धता है। उपभोक्ताओं की समस्या का प्राथमिकता के साथ निराकरण होगा। इस पहल से उन्हें आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी। सेल के माध्यम से उत्पादन और कोयले के प्रेषण की भी निगरानी होगी। कंट्रोल सेल का उद्देश्य रेलवे और ताप विद्युत संयत्रों के साथ समन्वय करना है। इससे कोयले की कमी का सामना करने वाली इकाइयों को तुरंत इसकी आपूर्ति की जा सकेगी। इस सेल से कोयला प्रेषण, रेल परिवहन, रैक के परिचालन जैसे अन्य प्रेषण बिंदुओं को भी शामिल किया गया है। नियंत्रण कक्ष का नियंत्रण उत्पादन और विपणन विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। प्रभारी चेयरमैन ने 'समाधान केंद्र' का भी उद्घाटन किया गया। यहां कोल इंडिया के कर्मी और अन्य स्टेकहोल्डर्स अपनी शिकायत निवारण के लिए दर्ज कर सकते हैं। सभी शिकायतों पर की गई कार्रवाई से 30 दिनों के भीतर अवगत कराया जायेगा। साथ ही साथ सूचना पट्ट के माध्यम से भी शिकायत की स्थिति के बारे में जानकारी दी जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें