सभी अवैध खनन स्थलों को शीघ्र चिन्हित का निर्देश
खूंटी जिले में अवैध खनन और खनिज पदार्थों के परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। उपायुक्त आर. रॉनिटा ने अधिकारियों को अवैध खनन स्थलों की पहचान और त्वरित कार्रवाई के निर्देश...

खूंटी, संवाददाता। जिले में अवैध खनन और खनिज पदार्थों के परिवहन पर रोक लगाने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त आर. रॉनिटा ने की। इस दौरान अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई और आगे की रणनीति तय की गई। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी अवैध खनन स्थलों को शीघ्र चिन्हित किया जाए। टास्क फोर्स की टीमें आपसी समन्वय बनाकर लगातार निगरानी रखें और जहां कहीं भी अवैध खनन की सूचना मिले, वहां तुरंत छापामारी अभियान चलाया जाए।
उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिए कि सीओ और थाना प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन से जिले को आर्थिक हानि के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छापामारी के दौरान जब्त सामग्रियों को विधि सम्मत ढंग से निपटारा किया जाए और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, वन प्रमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, एसडीपीओ वरुण रजक, जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी हरिशंकर बारीक, नजारत उप समाहर्ता कोमल कुमारी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




