ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीखूंटी में बड़े ब्रांडों के पैकेट में भरा जाता था नकली तेल-आटा

खूंटी में बड़े ब्रांडों के पैकेट में भरा जाता था नकली तेल-आटा

खूंटी के सरिता फ्लाउर और तेल मिल में बड़े ब्रांडों के पैकेट में नकली आटा और तेल की पैकेजिंग की जा रही थी। शिवालय रोड स्थित दिलीप महतो की इस मिल को पुलिस ने छापामारी के बाद मंगलवार को सील कर...

खूंटी में बड़े ब्रांडों के पैकेट में भरा जाता था नकली तेल-आटा
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 25 Apr 2018 01:59 AM
ऐप पर पढ़ें

खूंटी के सरिता फ्लाउर और तेल मिल में बड़े ब्रांडों के पैकेट में नकली आटा और तेल की पैकेजिंग की जा रही थी। शिवालय रोड स्थित दिलीप महतो की इस मिल को पुलिस ने छापामारी के बाद मंगलवार को सील कर दिया। मिल से बड़ी मात्रा में सरसों तेल, केमिकल, आटा, चावल, चीनी और विभिन्न कंपनियों के खाली पैकेट जब्त किए गए। जांच के दौरान फैक्ट्री से पतजंलि, नेचर फ्रेस, तमिलनाडु की रामालिंगा कंपनी के नाम के पैकेट में आटा भरने की बात सामने आई। तेल के लिए कच्चा माल बनारस से लाया जाता था। इसमें हानिकारक केमिकल मिलाकर सरसों तेल बनाकर बेचा जाता था। एसडीएम प्रणव कुमार पॉल और सीएस डॉ विनोद उरांव ने प्रेसवार्ता में बताया कि जांच में पता चला है कि मनुष्य के शरीर के लिए हानिकारक कैमिकल हाइड्रोजन साइनाइड सरसों के तेल में मिलाया जाता था। आटा की जांच में किसी प्रकार का हानिकारक तत्व नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मिलावट का यह खेल पिछले तीन-चार साल से चल रहा था। इस मामले में मिस ब्राडिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच में यह भी सामने आया कि 2012 से चल रही यह फैक्ट्री बगैर लाइसेंस के गुप्त तरीके से चलाई जा रही थी। पुलिस ने फ्लाउर मिल के संचालक दिलीप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें