Hundreds Protest for Opening Level Crossing Gate Near Itki Railway Station इटकी में समपार फाटक खोलने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHundreds Protest for Opening Level Crossing Gate Near Itki Railway Station

इटकी में समपार फाटक खोलने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इटकी रेलवे स्टेशन के पास सैकड़ों ग्रामीणों ने समपार फाटक खोलने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। आंदोलन के दौरान पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 29 Dec 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on
इटकी में समपार फाटक खोलने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इटकी, प्रतिनिधि। इटकी रेलवे स्टेशन के पास रविवार को सैकड़ों ग्रामीण बंद समपार फाटक खोलने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ विभाग के डीआरएम के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर आरपीएफ के अधिकारी स्थल पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रखे हुए थे। इस बीच एक तरफ का समपार फाटक टूटा नजर आया तो दूसरी तरफ का खुला था। ग्रामीण समपार फाटक से आना-जाना कर रहे थे। वहीं ट्रैक पर ट्रेनें गुजर रही थी। लगभग दिन के एक बजे सैकड़ों ग्रामीण हाथों में तख्ती लेकर रेलवे स्टेशन के पास एकत्र हुए और समपार फाटक के पास धरना पर बैठ गए। ग्रामीण समपार फाटक खोलने का नारा लगा रहे थे। धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की लगभग चार बजे धरना-प्रदर्शन स्थल पहुंचे और समपार फाटक का मुआयना करने के बाद आंदोलनकारियों की समस्याएं सुनी और लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत से फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच विभाग के डीआरएम से मिलने पर सहमति बनी। सोमवार को सांसद सुखदेव भगत और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ग्रामीणों की एक टीम के साथ डीआरएम से मिलकर समस्या का उपाय निकालेंगे। ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद बंधु तिर्की चले गए। आंदोलनकारी ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक समपार फाटक नहीं खोला जाता है तबतक आंदोलन जारी रहेगा। ज्ञात हो कि शनिवार को समपार फाटक खोलकर जेसीबी मशीन से गढ्ढा खोद रहे रेलवे कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया था। जिससे समपार फाटक घंटों खुला रह गया था। बाद आरपीएफ के अधिकारियों ने रेलवे समपार फाटक बंद कर दिया था। ज्ञात हो कि समपार फाटक खोलने की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले दो माह से आंदोलनरत हैं।

अंडरपास निर्माण सुनसान जगह पर बना है : ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग द्वारा बनाई गई अंडरपास सड़क सुनसान जगह पर है। इससे लूटपाट, छिनतई, स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का भय बना रहता है। बारिश के दिनों में अंडरपास में पानी का जमाव हो जाता है। वहीं अंडरपास संक्रीण होने से वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है। समपार फाटक को विभाग पूर्व की तरह व्यवस्थित कर खुला रखे या फिर फ्लाईओवर का निर्माण कराए। जबतक ग्रामीणों की सहूलियत पर रेलवे विभाग काम नहीं करेगा ग्रामीण आंदोलन करते रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।