हॉली क्रॉस स्कूल बोकारो ओवरऑल चैंपियन
रांची में विकास विद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर थ्री एथलेटिक्स मीट में हॉली क्रॉस स्कूल बलिडीह (बोकारो) ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। टीम ने 173 अंक प्राप्त किए। हिमांशु कुमार सिंह और...

रांची, वरीय संवाददाता। विकास विद्यालय की मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर थ्री एथलेटिक्स मीट में हॉली क्रॉस स्कूल बलिडीह (बोकारो) की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। टीम को कुल 173 अंक सबसे अधिक मिले। बालक वर्ग में हिमांशु कुमार सिंह, विवेक विद्यालय (जमशेदपुर) और बालिका वर्ग में प्रिया हांसदा, एसएनएस विद्या मंदिर (घाटशिला) को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार दिया गया। अंतिम दिन रविवार को बालक वर्ग अंडर 14 में अमित कुमार, शॉटपुट में और बालिका वर्ग में स्तुति कुमारी, अंडर-17 बालक में हिमांशु कुमार सिंह व बालिका में प्रियांशी तथा अंडर-19 बालकों में शिवांश आनंद व बालिका में प्रिया हांसदा विजेता बने।
समापन समारोह में विकास विद्यालय के प्रधानाचार्य पीएस कालरा, सीबीएसई पर्यवेक्षक संतोष कुमार और झारखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव सीडी सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




