ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांची29 अक्तूबर से दोनों पालियों में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा

29 अक्तूबर से दोनों पालियों में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा

हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 29 अक्तूबर से 26 नवंबर तक दोनों पालियों में होगी। 20 अक्तूबर से परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट www.jssc.in और www.jssc.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।...

29 अक्तूबर से दोनों पालियों में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 26 Sep 2017 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 29 अक्तूबर से 26 नवंबर तक दोनों पालियों में होगी। 20 अक्तूबर से परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट www.jssc.in और www.jssc.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से परीक्षा की तिथि के साथ-साथ किस पाली में किस-किस विषय की परीक्षा होगी, घोषित कर दी गयी है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजीत कुमार झा ने बताया कि संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2017 (हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा) में 1.80 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। लगभग एक माह चलनेवाली यह परीक्षा सिर्फ रांची में चार दिनों तक होगी। वहीं एक दिन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में होगी। 19 की परीक्षा रांची के अलावा जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में भीपरीक्षा नियंत्रक ने कहा कि 19 नवंबर को अधिकांश केंद्रों पर पहली पाली में सामान्य ज्ञान और हिन्दी भाषा (प्रथम पत्र) की परीक्षा होगी। इतिहास और नागरिक शास्त्र विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा रांची में पहली पाली में सामान्य ज्ञान और हिन्दी तथा दूसरी पाली में इतिहास और नागरिक शास्त्र की परीक्षा होगी। वहीं जीव विज्ञान और रसायन शास्त्रवाले परीक्षार्थियों की परीक्षा जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में होगी। पहली पाली में सामान्य ज्ञान और हिन्दी तथा दूसरी पाली में जीव विज्ञान और रसायन की परीक्षा होगी। परीक्षा पर एक नजर परीक्षा की तिथि पहली पाली दूसरी पाली परीक्षा केंद्र छात्र संख्या29 अक्तूबर शारीरिक शिक्षा भाषा- संगीत रांची 8,00005 नवंबर संस्कृत, ऊर्दू गृह विज्ञान, वाणिज्य रांची 12,00012 नवंबर अर्थशास्त्र अंग्रेजी रांची 16,00019 नवंबर सामान्य ज्ञान, हिन्दी इतिहास, नागरिक (रांची) तथा जीव विज्ञान और रसायन (जमशेदपुर, हजारीबाग और धनबाद) 1.80 लाख26 नवंबर गणित, भौतिक, भूगोल हिन्दी,अरबी, फारसी रांची 42,000नोडल पदाधिकारियों की बैठक 29 कोपरीक्षा के सफल संचालन को लेकर नोडल पदाधिकारियों की बैठक 29 सितंबर को होगी। बैठक जेएसएससी के नामकुम ऑफिस में सुबह 11 बजे से होगी। आयोग के सचिव ने इस बैठक में सभी नोडल पदाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सूचना के साथ-साथ सीट मैट्रिक्स भी साथ लाने को कहा है, ताकि उसे फाइनल किया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें