ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीनवजात बच्चे की बिक्री के मामले पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब

नवजात बच्चे की बिक्री के मामले पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब

जस्टिस आनंद सेन की अदालत में शुक्रवार को नवजात बच्चों की बिक्री मामले में आरोपी सिस्टर कांसिलिया बाखला की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई...

नवजात बच्चे की बिक्री के मामले पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 01 Feb 2020 12:39 AM
ऐप पर पढ़ें

जस्टिस आनंद सेन की अदालत में शुक्रवार को नवजात बच्चों की बिक्री मामले में आरोपी सिस्टर कांसिलिया बाखला की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए सरकार को जवाब दायर करने का निर्देश दिया। सरकार से पूछा कि प्रार्थी ने औपबंधिक जमानत के दौरान शर्तों का उल्लंघन तो नहीं किया है। मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह के बाद होगी। इससे पूर्व सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि इस मामले में सिस्टर कांसिलिया पर प्रत्यक्ष आरोप नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि प्रार्थी सिस्टर कांसिलिया ने जमानत याचिका दायर की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें