Heroic Rescue Two Young Men Save Drowning Youth in Ranchi Lake युवक ने बड़ा तालाब में लगायी छलांग, दो लड़कों ने बचाया, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHeroic Rescue Two Young Men Save Drowning Youth in Ranchi Lake

युवक ने बड़ा तालाब में लगायी छलांग, दो लड़कों ने बचाया

रांची के बड़ा तालाब में एक युवक ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दो युवकों अबुल फजल और नौशाद ने बिना सोचे समझे उसकी जान बचाई। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत स्थिर है। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 3 Sep 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
युवक ने बड़ा तालाब में लगायी छलांग, दो लड़कों ने बचाया

रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के बड़ा तालाब में बुधवार को एक युवक कूद गया। हालांकि, दो युवक अबुल फजल और नौशाद ने अपनी जान की परवाह किए बिना तलाब में छलांग लगाकर उसे बचा लिया। युवक की पहचान नारायण के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब दो बजे अचानक एक युवक बड़ा तालाब में छलांग लगा दिया। आसपास में मौजूद लोग उसे बचाने का प्रयास करने लगे। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसी क्रम में अबुल और नौशाद भी वहां पर पहुंचे और तलाब में छलांग लगा दी। काफी प्रयास के बाद दोनों ने नारायण से तालाब से बाहर निकाला।

आनन-फानन में पुलिस उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।