Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीHemant government cheated the public and looted the state Babulal Marandi

हेमंत सरकार ने जनता को ठगा और राज्य को लूटा : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि न नियोजन नीति बनाई, न स्थानीय नीति, उल्टे नगर निगम में विगत दिनों हुई 28 बहाली में मात्र 11 लोग झारखंड के हैं और 17 बाहरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 1 Aug 2024 04:15 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भाजपा विधायकों के निलंबन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा हेमंत सोरेन की कुर्सी हिल रही, इसलिए वे परेशान हैं। राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर जवाब देने से भाग रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक सदन में मुख्यमंत्री से वही पूछ रहे जो उन्होंने सदन के बाहर और भीतर वादे किए थे। 5 लाख प्रतिवर्ष नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता, साल में प्रत्येक परिवार को 72000 रुपए देना, प्राइवेट कंपनी में भी युवाओं को रोजगार में 75% आरक्षण दिलाना। ये सभी वादे इसी सरकार ने किए थे, जो पूरे नहीं हुए।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि न नियोजन नीति बनाई, न स्थानीय नीति, उल्टे नगर निगम में विगत दिनों हुई 28 बहाली में मात्र 11 लोग झारखंड के हैं और 17 बाहरी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक तो इन्हीं मुद्दों पर बहस चाहते हैं, जवाब चाहते हैं। इसमें कौन-सा अपराध है, जिस कारण विधायकों को निलंबित किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी कार्रवाई से डरनेवाली नहीं। आज भले सत्ता पक्ष संख्या बल में ज्यादा है, लेकिन जन समर्थन भाजपा और एनडीए के पास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें