ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीमरीज एवं उसके परिवार की मदद को आगे आए हजारीबाग के डीसी

मरीज एवं उसके परिवार की मदद को आगे आए हजारीबाग के डीसी

हजारीबाग के डीसी रविशंकर शुक्ला ने सोमवार को वह सब किया जो शायद कम पदाधिकारी ही करते हैं। उर्जा विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को हिंदुस्तान में चौपारण के आदित्य प्रजापति की खबर पढ़कर इसे...

मरीज एवं उसके परिवार की मदद को आगे आए हजारीबाग के डीसी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 23 Jan 2018 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग के डीसी रविशंकर शुक्ला ने सोमवार को वह सब किया जो शायद कम पदाधिकारी ही करते हैं। उर्जा विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को हिंदुस्तान में चौपारण के आदित्य प्रजापति की खबर पढ़कर इसे हजारीबाग के डीसी को वाट्सअप किया। डीसी ने भी तत्परता दिखाते हुए बीडीओ को आदित्य के घर भेजा। उसके घर पर खाने पीने का सामान भेजा गया। राशन की व्यवस्था की गई। यही नहीं, डीसी ने रिम्स के अर्थो वार्ड में भर्ती आदित्य प्रजापति और उसकी पत्नी से बात की। दोनों को डीसी ने मदद का वादा किया। दवा के लिए 10 हजार रूपए का सहयोगडीसी ने प्रजापति से बात कर कहा कि यदि रिम्स में केवल उसे सूई दवाई ही लेनी है तो वह घर (चौपारण) आ जाए। रिम्स के डॉक्टर द्वारा लिखी गई पूरी दवा उसके घर पर एक नर्स जाकर दिया करेगी। उसकी पत्नी को फिलहाल कोई ऐसी नौकरी दे दी जाएगी, ताकि उसका घर चल सके। उन्होंने आदित्य से कहा है कि वह डॉक्टर से बात करके उसे बताए वह उसके लिए गाड़ी भेज देंगे जो उसे घर तक पहुंचाएगी। फिलहाल डीसी ने रिम्स के उपनिदेशक गिरिजाशंकर प्रसाद से भी बात की और आदित्य की पत्नी के लिए भी रिम्स से खाना देने का प्रबंध करवा दिया है। क्या है मामलाहजारीबाग के चौपारण का आदित्य ट्रक ड्राइवर था। एक दुर्घटना में उसका दाहिना पैर टूट गया। पिछले तीन माह से पत्नी उसे लेकर रिम्स में रह रही है। जबकि, घर पर उसकी बूढ़ी विधवा मां है। आदित्य की चार बच्चियों के साथ घर पर बूढ़ी मां ही रहती है। मां सबसे छोटी बच्ची को लेकर भीख मांगती थी। भीख में मिले पैसे वह आदित्य को इलाज के लिए रिम्स भेजती थी। लेकिन पिछले सात जनवरी को सबसे छोटी बच्ची को भीख मांगने के दौरान ही ढंड लग गई और उपचार के अभाव में बच्ची की मौत हो गई। हिंदुस्तान में सोमवार के अंक में यह खबर प्रमुखता से छपी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें