ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीकोरोना से निपटने के इंतजाम पर सुनवाई अब 29 को

कोरोना से निपटने के इंतजाम पर सुनवाई अब 29 को

राज्य में कोरोना से निपटने के इंतजाम के मामले पर हाईकोर्ट में अब 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। गुरुवार को इस मामले की सुनवाई निर्धारित थी, लेकिन सरकार...

कोरोना से निपटने के इंतजाम पर सुनवाई अब 29 को
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 23 Apr 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। प्रमुख संवाददाता

राज्य में कोरोना से निपटने के इंतजाम के मामले पर हाईकोर्ट में अब 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। गुरुवार को इस मामले की सुनवाई निर्धारित थी, लेकिन सरकार की ओर से शपथपत्र दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया। जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने 29 अप्रैल तक शपथपत्र दाखिल करने का समय देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी।

गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव को अदालत में हाजिर होना था। सरकार की ओर से बताया गया कि स्वास्थ्य सचिव समेत कई अधिकारी संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य सचिव का प्रभार एक दिन पहले दूसरे अधिकारी को दिया गया है। इस कारण शपथपत्र दाखिल करने के लिए समय चाहिए। अगली तिथि को हाईकोर्ट की ओर से जो भी जानकारी मांगी गयी है सरकार बिंदुवार उसका जवाब दाखिल करेगी। इस आग्रह को स्वीकार करते हुए अदालत ने राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत की कई पाबंदी का सराहना की और कहा कि सरकार का यह बेहतर निर्णय है। हर कोई राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार चाहता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें