जमीन फर्जीवाड़ा : भानु प्रताप प्रसाद की याचिका पर सुनवाई पांच को
रांची में जमीन फर्जीवाड़े के मामले में जेल में बंद निलंबित राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की जमानत पर सुनवाई पांच अगस्त को होगी। सुनवाई टल गई क्योंकि अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से दूर थे। उन पर...

रांची। जमीन फर्जीवाड़े मामले में जेल में बंद निलंबित राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की जमानत पर पांच अगस्त को सुनवाई होगी। शुक्रवार को अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से दूर रहने के कारण सुनवाई टल गई। पिछली सुनवाई में एसीबी कोर्ट ने केस डायरी की मांग की। उस पर बड़गाईं अंचल के कागजात से छेड़छाड़ करने और सरकारी दस्तावेज को अपने घर में अवैध तरीके से रखने का आरोप है। मामले को लेकर बड़गाईं अंचल के तत्कालीन सीओ मनोज कुमार ने एक जून 2023 को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बता दें कि ईडी ने इसी मामले को टेक ओवर कर मनी लाउंड्रिंग के तहत जांच की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




