हिनू में बनकर तैयार हुआ लक्ष्मी पूजा का भव्य पंडाल
हिनू चौक स्थित इंदिरा पैलेस परिसर में इस बार भी लक्ष्मी पूजा का आयोजन भव्य रूप से किया गया है। रविवार को कलश स्थापना एवं लक्ष्मी पूजन...

रांची, वरीय संवाददाता। हिनू चौक स्थित इंदिरा पैलेस परिसर में इस बार भी लक्ष्मी पूजा का आयोजन भव्य रूप से किया गया है। रविवार को कलश स्थापना एवं लक्ष्मी पूजन होगी। यहां 12.10 से रात्रि 2.26 मिनट तक पूजन एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा।
13 नवंबर को प्रात: आरती और पुष्पांजलि के बाद सायं छह बजे खीर भोग का अनवरत वितरण किया जाएगा। 14 नवंबर को सायं 6 बजे से आरती के बाद हलवा महाभोग अर्पित होगा। 15 नवंबर को दिन के 10.30 बजे विसर्जन पूजा एवं संध्याकाल चार बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि यहां काल्पनिक मंदिर के प्रारूप पर भव्य पंडाल बनाया गया है। पंडाल निर्माण में जूट और थर्माकोल का उपयोग किया गया है। भगवान बुद्ध की प्रतिमा पंडाल में दिखाई देगी और इसमें भोले बाबा का त्रिशूल भी विराजमान रहेगा। शहर में एक मात्र मां लक्ष्मी का भव्य पूजा आयोजन 1989 से अनवरत जारी है। इस बार पूजा आयोजन का बजट 15 लाख रुपए है।
