श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर का उद्घाटन पांच को
रांची में श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें 5 जनवरी को अरगोड़ा पुंदाग में मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों पर चर्चा की गई। संजय सर्राफ को मीडिया प्रभारी बनाया गया। उद्घाटन संत...

रांची, संवाददाता। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की एक बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल की अध्यक्षता में ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय शिवगंज हरमू रोड में संपन्न हुई। बैठक में पांच जनवरी को अरगोड़ा पुंदाग में श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर का भव्य उद्घाटन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। सदस्यों को विभिन्न कार्यों की जिम्मेवारी दी गई। बैठक में संजय सर्राफ को ट्रस्ट का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। श्री कृष्ण प्रणामी शिव धाम मंदिर का उद्घाटन प्रातः 10 बजे ट्रस्ट के संस्थापक संत शिरोमणि सदानंद जी महाराज करेंगे। यह प्रणामी समाज के संत महात्माओं की उपस्थिति में होगा। साथ में पांच से आठ जनवरी तक चार दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा, वाणी चर्चा एवं बीतक कथा तथा परमहंस संत शिरोमणि डॉ स्वामी सदानंद की ओर से श्रीमद् भागवत कर कृष्ण अमृत कथा की जाएगी। मोहन प्रियाचार्य तारतम वाणी तथा अन्य संत महात्मा दिव्य प्रवचन करेंगे। बैठक में ट्रस्ट उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी, पूरणमल सर्राफ, सज्जन पाड़िया, विशाल जालान, विष्णु सोनी, संजय सर्राफ, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।