गणेश पूजा की तैयारी शुरू, समिति का हुआ गठन
गणेश चतुर्थी सात सितबंर को है। गांधीनगर तोरपा में इस वर्ष भी गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा। इसकी तैयारी को लेकर गणेश पूजा समिति की बैठक मंग
तोरपा, प्रतिनिधि। गांधीनगर तोरपा में इस वर्ष गणेश चतुर्थी महोत्सव का सात सितंबर को भव्य आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर गणेश पूजा समिति की बैठक मंगलवार को सामुदायिक भवन में हुई। इसमें पूजा की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। आयोजन के संचालन के लिए नयी समिति का गठन किया गया। अध्यक्ष सुदर्शन नायक, उपाध्यक्ष गौरीशंकर नायक, सचिव जगदेव नायक, उपसचिव गजाधर नायक, कोषाध्यक्ष सत्यम नायक, उपकोषाध्यक्ष विकास नायक व राहुल नायक, मंत्री भौसा नायक, महामंत्री कृष्णा नायक, प्रबंध समिति बलराम प्रसाद व टिंकू नायक, कार्यक्रम प्रभारी रूपेश नायक, पूजा प्रभारी आकाश कुमार व हर्ष नायक, पंडाल प्रभारी बसंत नायक, अमन नायक व बादल नायक, कलश प्रभारी अभय नायक, रिशु नायक व प्रकाश नायक, चंदा प्रभारी ललन नायक, उमेश नायक व मनु नायक, मीडिया प्रभारी राजेश नाय, संरक्षक बीरू नायक, कुंवर नायक, उपेन्द्र साहू व राजकुमार नायक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।