ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीस्मार्ट टीवी से पढ़ाई कराए सरकारः माले

स्मार्ट टीवी से पढ़ाई कराए सरकारः माले

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक...

स्मार्ट टीवी से पढ़ाई कराए सरकारः माले
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 18 Apr 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाकपा माले के प्रदेश सचिव जनार्दन प्रसाद ने राज्य सरकार से बच्चों की पढ़ाई स्मार्ट टीवी के माध्यम से कराने की मांग की है। उन्हें जिलों व अनुमंडल के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की व्यवस्था करने की मांग की। हर अस्पताल के बाहर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए जो मरीजों को उपयुक्त अस्पताल में भर्ती कराए। मनरेगा में काम सृजित किया जाए और उसी तर्ज पर शहरों में भी काम की व्यवस्था हो। प्रवासी मजदूरों सहित सभी गरीबों को अगले तीन महीने तक एकमुश्त 10000 रु. तथा छह माह का राशन उपलबध करवाया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें