ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीसरकार सुप्रीम कोर्ट जाए : बाबूलाल

सरकार सुप्रीम कोर्ट जाए : बाबूलाल

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सदन के बाहर मीडिया से कहा कि सरकार को नियोजन नीति पर हाईकोर्ट के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देनी...

सरकार सुप्रीम कोर्ट जाए : बाबूलाल
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 22 Sep 2020 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सदन के बाहर मीडिया से कहा कि सरकार को नियोजन नीति पर हाईकोर्ट के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 16 (3) के तहत संवैधानिक रूप से 5वीं अनुसूची के तहत 13 जिलों के लोगों के लिए शत प्रतिशत जॉब आरक्षित किया था। बाबूलाल ने कहा कि झारखंड के सभी लोगों को तभी प्रतिनिधित्व मिलेगा, जब संविधान के अनुच्छेद 16 (3) के तहत कानून बनेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजना चाहिए। कानून संसद बनाती है। रघुवर दास ने अनुसूचित क्षेत्र के लिए जॉब आरक्षित करके कुछ गलत नहीं किया। देश के कई हिस्सों में ऐसा किया गया है। यही विपक्ष सरकार से सदन में जानना चाहता था, लेकिन इसका मुख्यमंत्री की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं आया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें