पारसनाथ में कल से होगा रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव
गिरिडीह सांसद सुबह साढ़े सात बजे करेंगे ठहराव का उद्धाटन, देश-विदेश से आने वाले जैन तीर्थ यात्रियों को होगी सुविधा
रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी दो सितंबर को पारसनाथ स्टेशन पर रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के ठहराव का सुबह साढ़े सात बजे उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने दी है।
मालूम हो कि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पिछले कई मौके पर रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव पारसनाथ स्टेशन पर हो, इसको लेकर रेल मंत्री को जहां पत्र लिखा था, वहीं उनसे मिलकर भी इस आशय का आग्रह किया था। जैन समाज का पवित्र तीर्थ स्थल पारसनाथ में रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के ठहराव का लाभ जहां देश व विदेश से आने वाले जैन तीर्थ यात्रियों को होगा, वहीं आम जनों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का गिरिडीह संसदीय क्षेत्र सहित राज्य की जनता की ओर से आभार प्रकट किया है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार जनहित, जन कल्याण व जन सरोकार को लेकर सजग व समर्पित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।