Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsGetalsud Team Wins Final in Kick Football Tournament

किक फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बना गेतलसूद

अनगड़ा के लुपुंग स्टेडियम में किक फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल हुआ, जिसमें गेतलसूद की टीम ने साल्हन एफसी को टाईब्रेकर में 4-0 से हराकर विजेता बनी। सिरका तीसरे और लुपुंग चौथे स्थान पर रहा। नीरज मुंडा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 28 Dec 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लुपुंग स्टेडियम में किक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में गेतलसूद की टीम विजेता बनी। फाइनल मुकाबले में गेतलसूद की टीम ने और साल्हन एफसी को टाईब्रेकर में 4-0 से हराया। तीसरे स्थान पर सिरका और चतुर्थ स्थान पर लुपुंग की टीम रही। इससे पूर्व अतिथि प्रमुख दीपा उरांव, जिला 20सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, सहायक रजिस्टर सौरभ प्रसाद, जलनाथ चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की। साल्हन के खिलाड़ी नीरज मुंडा को मैन ऑफ द सीरीज, गेतलसूद के रितेश नायक मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। मौके पर सिरका मुखिया रोशन मुंडा, साहेबराम महतो, शिवलाल पाहन, मजबूल खान, राजू प्रमाणिक, आयोजन समिति के संजय नायक, संयोजक रामसाय मुंडा, सचिव जलेश महतो, राजेंद्र महतो, सुनील महतो, प्रवीण मुंडा, अरविंद मुंडा, नीरज मुंडा और सूरज मुंडा शिवा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें