ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरांची कॉलेज के माइक्रोबॉयोजी विभाग में फ्रेशर्स पार्टी

रांची कॉलेज के माइक्रोबॉयोजी विभाग में फ्रेशर्स पार्टी

रांची कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सोमवार को फे्रशर्स पार्टी सह शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ यूसी मेहता ने विद्यार्थियों को परिश्रम और लगन से लक्ष्य हासिल करने के लिए...

रांची कॉलेज के माइक्रोबॉयोजी विभाग में फ्रेशर्स पार्टी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 12 Sep 2017 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सोमवार को फे्रशर्स पार्टी सह शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ यूसी मेहता ने विद्यार्थियों को परिश्रम और लगन से लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में अगले वर्ष से माइक्रोबायोजी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र पंकज ने- हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया तो सभागार तालियों गंूज उठा। कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ दिवाकर त्रिपाठी ने उसका साथ दिया। शुभम को मिस्टर फ्रेशर और प्रीति को मिस फ्रेशर का खिताब मिला। कार्यक्रम में डॉ अनीता, शालिनी लाल, आरके झा, मालती केरकेट्टा समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें