Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीWomen duped of lakhs by Shahnaz and Phoolmani accused absconding

जाडी गांव में महिलाओ से ठगी कर महिला फरार

जाडी गांव में 50 से अधिक महिलाओ से 50 लाख से अधिक राशि ठगी कर महिला फरारप्रखंड के जाडी निवासी 50-60 महिलाओ से गांव की ही एक महिला शहनाज पति इरफान अंसा

जाडी गांव में महिलाओ से ठगी कर महिला फरार
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 Aug 2024 08:11 PM
हमें फॉलो करें

रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के जाड़ी गांव की 50-60 महिलाओं से गांव की एक महिला शहनाज पति इरफान अंसारी 50 लाख रुपये और लाखों रुपये का सोना ठगकर एक सप्ताह से फरार है। इस संबंध में पीड़ित महिलाओं ने ठाकुरगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होती देख पीड़ित महिलाएं डीजीपी रांची और ग्रामीण एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। ठगी की शिकार महिलाओं ने बताया कि हम लोगों ने प्राइवेट बैंकों से पैसा लेकर शहनाज को दिया था। शहनाज हम लोगों से पति बीमार तो कभी बेटा बीमार और कभी कुछ अन्य बहाना बनाकर पैसा लेती रही। इसके बदले अधिक पैसा देने का लालच भी दिया था। ठगी करने वाली शहनाज से मिलीभगत में बंधन बैंक, भारत फाइनांस, यूनिटी, आरबीएल, जना, एचडीएफसी और टाटा कैपिटल के अधिकारी भी संदेह के घेरे में हैं। जिन्होंने एक ही महिला को इतने पैसे दिलवाने में मदद की। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि हम लोगों को ठगने में शहनाज का पूरा परिवार शामिल है। सभी को मालूम था कि शहनाज हम लोगों से ठगी कर रही है। पीड़ित महिलाओं में तमन्ना खातून, शैमुन निशा, फरजहां खातून, हसीबा, अफसार परवीन, तसीमा खातून, शहनाज खातून, गुलशन खातून, संजीदा खातून, राफिया खातून, मीना देवी, आयशा परवीन, शहनाज परवीन, समीरा खातून, अशरफुल, रानी फरजाना, निशार खातून, रुख्साना खातून, रुकैया परवीन, जहांआरा, शमीमा खातून, रेशमा और फरजाना खातून सहित लगभग 60-65 महिलाएं हैं।

रातू से भी महिला पैसा लेकर फरार

आमटांड़ रातू से भी दर्जनों महिलाओं से लाखों रुपये ठगकर फूलमणि देवी पति शंभू ठाकुर फरार है। इस संबंध में भी रातू थाना में दर्जनों महिलाओं ने लिखित आवेदन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें