जमीन देने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी, केस दर्ज
टाटीसिलवे थाना क्षेत्र की डिंपल देवी ने कृष्णा महतो पर साढ़े तीन लाख रुपये ठगने की शिकायत दर्ज कराई है। डिंपल के पति ने कृष्णा से जमीन का एग्रीमेंट किया था, लेकिन बाद में पता चला कि जमीन का पेपर गलत...

नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग निवासी डिंपल देवी ने टाटीसिलवे बरटोली निवासी कृष्णा महतो पर जमीन देने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में डिंपल ने बताया है कि उनके पति राजकुमार महतो ने कृष्णा महतो से जमीन लेने के लिए एग्रीमेंट किया था। इसमें साढ़े छह डिसमिल जमीन का सौदा साढ़े आठ लाख रुपये में तय किया गया। तय रकम में राजकुमार ने साढ़े तीन लाख रुपये कृष्णा को देकर जमीन की मापी कराई तब पता चला कि जमीन का पेपर गलत है और उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। उसके बाद जब पीड़ित कृष्णा से पैसा मांगने लगे तो वह धमकी देने लगा। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।