
रातू में दो बाइक के बीच टक्कर दो युवक घायल
संक्षेप: गुरुवार की शाम को एनएच 39 पर एसबीएल गेट बाजार के पास दो बाइकों की टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रातू सीएचसी पहुंचाया गया। घायलों में से दो युवकों को होश नहीं आया। घटना की सूचना...
रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच 39 स्थित एसबीएल गेट बाजार के पास दो बाइक की टक्कर से चार युवक घायल हो गए। घटना गुरुवार की शाम सवा छह बजे की है। घायलों को पीसीआर 29 से रातू सीएचसी पहुंचाया गया। बताया जाता है कि टाटीसिलवे निवासी संदीप तिर्की, वासुदेव उरांव और विजय तिर्की एक बाइक से जा रहे थे। वहीं सामने से आ रहे चितरकोटा छोटकाटोली निवासी नीतेश की बाइक से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रातू थाना को दी। इसके बाद पीसीआर ने घायलों को सीएचसी रातू पहुंचाया, घायलों में दो युवकों को होश नहीं आया था।

समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी की सूचना नहीं है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




