Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFour Youth Injured in Bike Collision Near SBL Gate Market on NH 39
रातू में दो बाइक के बीच टक्कर दो युवक घायल

रातू में दो बाइक के बीच टक्कर दो युवक घायल

संक्षेप: गुरुवार की शाम को एनएच 39 पर एसबीएल गेट बाजार के पास दो बाइकों की टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रातू सीएचसी पहुंचाया गया। घायलों में से दो युवकों को होश नहीं आया। घटना की सूचना...

Thu, 4 Sep 2025 07:36 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच 39 स्थित एसबीएल गेट बाजार के पास दो बाइक की टक्कर से चार युवक घायल हो गए। घटना गुरुवार की शाम सवा छह बजे की है। घायलों को पीसीआर 29 से रातू सीएचसी पहुंचाया गया। बताया जाता है कि टाटीसिलवे निवासी संदीप तिर्की, वासुदेव उरांव और विजय तिर्की एक बाइक से जा रहे थे। वहीं सामने से आ रहे चितरकोटा छोटकाटोली निवासी नीतेश की बाइक से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रातू थाना को दी। इसके बाद पीसीआर ने घायलों को सीएचसी रातू पहुंचाया, घायलों में दो युवकों को होश नहीं आया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी की सूचना नहीं है।