कोचांग में मारपीट की घटना के चार आरोपी धराए
रमेश सिंह मुंडा शहादत दिवस के अवसर पर अड़की के बोहोण्डा खेल में दो पक्षों के बीच उठा विवाद मारपीट की घटना में तब्दील हो...

खूंटी, संवाददाता।
रमेश सिंह मुंडा शहादत दिवस के अवसर पर अड़की के बोहोण्डा खेल में दो पक्षों के बीच उठा विवाद मारपीट की घटना में तब्दील हो गया। इस मामले में कोचांग पिकेट की पुलिस ने चार लोगों को पकड़कर अड़की थाने की पुलिस को सौंप दी है। जिन्हें लेकर पुलिस देर शाम थाना पहुंची है। घटना के बाद सोमवार को पूरे दिन पुलिस कोचांग में रहकर इस मामले में कार्रवाई और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करती रही। घटना की पुष्टि एसपी अमन कुमार ने की है।
घटना के संबंध में बताया गया कि कोचांग लंपापिड़ी निवासी चुडू सोय अपने बेटे के साथ बोहोण्डा मैदान में आयोजित हॉकी मैच देखने गया था। जहां से वे शाम के लगभग पांच बजे कोचांग पहुंचे। जहां दारू भट्ठी में उनका झगड़ा साके कारू के कुछ लोगों से हो गई। चुडू के बेटे को दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा थप्पड़ मारा गया। लेकिन फिर समझौता हो गया। लेकिन जब चुडू और उसका बेटा लंपापिड़ी जा रहे थे, तब रास्ते में स्कॉर्पियो पर सवार साके सारू के लोगों ने फिर चुडू और उसके बेटे को पीटने लगे। चुडू का बेटा भाग गया, लेकिन उनके द्वारा चुडू की जमकर पिटाई करने के बाद स्कॉर्पियो की डिक्की में लादकर बंद कर दिया गया।
मुखया के घर में आकर दी धमकी
चुडू को स्कॉर्पियो की डिक्की में बंद करने के बाद वे कोचांग पहुंचे। जहां मुखिया का दरवाजा खुलवाने लगे। धमकी देने लगे। वे मुख्य दरवाजा फांदकर आंगन में प्रवेश कर गए और धमकी देने लगे। इसी बीच उनके देवर पंचायत समिति सदस्य काली मुंडा पीछे के रास्ते बगल में स्थित पुलिस कैंप पहुंचे। जिसके बाद पुलिस आई और चार लोगों को पकड़ लिया। अन्य तीन लोग फरार हो गए। पुलिस उनकी तलास कर रही है।
