Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFoundation Stone Laid for PCC Road in Gutuwa under 15th Finance Commission

जिला परिषद सदस्य ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

ग्राम गुटुवा में 15वें वित्त आयोग के तहत पीसीसी सड़क का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी ने किया। इस सड़क की लागत लगभग चार लाख रुपये है। बारिश के दिनों में गांव के लोगों को परेशानी होती थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 12 Oct 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
जिला परिषद सदस्य ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम गुटुवा में रविवार को 15वें वित्त आयोग के तहत पीसीसी सड़क का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी ने किया। जिला परिषद मद की ओर से बननेवाली 193 लंबी पीसीसी सड़क की लागत लगभग चार लाख रुपये है। जिला परिषद सदस्य ने कहा कि गांव के लोगों को बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है। खासकर स्कूल जानेवाले छोटे बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। लंबे समय से लोग इस सड़क की पक्कीकरण की बात कह रहे थे। मौके पर डॉ अनिल साहू, सज्जाद अंसारी, असलम अंसारी, कुदरत अंसारी, फिरोज अंसारी, शिवू उरांव, पूना उरांव, मंगरु उरांव, परवेज अंसारी, वहाब आलम, अनिल साहू और कय्यूम अंसारी आदि मौजूद थे।