जल-जंगल की बात करने वाले सामने आएं : बंधु तिर्की
पूर्व मंत्री ने किया अनेक मौजों का दौरा, जमीनी स्थिति की ली जानकारी, झारखंड को जमीन लूट और इससे पैदा होनेवाली समस्याओं से निजात दिलाएं
रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने सोमवार को सिमलिया, दिउसुध, बजरा, तिलता, कमड़े, फुटकल टोली, पंडरा आदि मौजा का दौरा किया। रैयतों, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों के साथ ही वहां के समाज के अगुआ लोगों से बातचीत की और जमीनी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा है कि झारखंड को चाहने वाले और जल, जंगल, जमीन की बात करनेवाले उन सभी लोगों को सामने आने की जरूरत है, जो झारखंड को जमीन लूट और इसके कारण पैदा होनेवाले विस्थापन और पलायन जैसी विकट समस्याओं से निजात दिलाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि न केवल आदिवासियों और मूलवासियों, बल्कि झारखंड में रहनेवाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ यह गहराई से जुड़ा हुआ गंभीर मुद्दा है। यदि जमीन लूट इसी प्रकार से चलती रही तो वह दिन दूर नहीं, जब झारखंड अपनी पहचान को हमेशा के लिए खो देगा। उन्होंने कहा कि उन तत्वों पर अंकुश लगाना बहुत ज्यादा जरूरी है, जो जमीन के अवैध धंधे में संलिप्त हैं और सीएनटी एक्ट जैसे कानून की धज्जियां उड़ाकर न केवल गैरमजरुआ, बल्कि आदिवासियों के सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक महत्व की भूमि की भी बेरोक-टोक खरीद-बिक्री कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।