ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीपूर्व मंत्री कमलेश सिंह समेत परिवार के पांच सदस्यों पर आरोप गठन शीध्र

पूर्व मंत्री कमलेश सिंह समेत परिवार के पांच सदस्यों पर आरोप गठन शीध्र

मनी लाउंड्रिंग मामले में सूबे के पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ जल्द ही आरोप गठित होगा। शुक्रवार को मामले के आरोपी कमलेश सिंह, उनकी पत्नी मधु सिंह और बेटी...

पूर्व मंत्री कमलेश सिंह समेत परिवार के पांच सदस्यों पर आरोप गठन शीध्र
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 02 Sep 2017 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

मनी लाउंड्रिंग मामले में सूबे के पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ जल्द ही आरोप गठित होगा। शुक्रवार को मामले के आरोपी कमलेश सिंह, उनकी पत्नी मधु सिंह और बेटी अंकिता सिंह इडी के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा की अदालत में उपस्थित हुए। वहीं जेल में बंद उनका बेटा सूर्य सोनल सिंह व दामाद नरेन्द्र मोहन सिंह को ई-कोर्ट में वीडियो कॉफ्रेंसिंग में माध्यम से पेश किया गया। मामले में पांचों आरोपियों को पुलिस पेपर की आपूर्ति कर दी गयी। साथ ही अदालत ने आरोप गठन के बिन्दु पर सुनवाई की अगली तारीख 15 सितंबर निर्धारित की है। मामले में कमलेश सिंह समेत सभी आरोपियों को 18,105 पन्नों का पुलिस पेपर सौंपा गया। मनी लाउंड्रिंग मामले में इडी के अनुसंधान पदाधिकारी ने विशेष अदालत में पांच सेट में पुलिस पेपर दाखिल किया था। इडी के वरीय विशेष लोक अभियोजक एसआर दास ने बताया कि पुलिस पेपर में आरोपियों के खिलाफ आरोप से संबंधित एक सेट में 3,621 पन्ने हैं। उन्होंने बताया कि कमलेश सिंह के बेटा सूर्य सोनल सिंह और दामाद नरेंद्र मोहन सिंह की न्यायिक हिरासत की अवधि 15 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें