मैकलुस्कीगंज घूमने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा बुधवार को अपने परिवार के साथ मैकलुस्कीगंज पहुंचे। उन्होंने भाजपा नेता शशि प्रसाद साहू से मुलाकात की और क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की जानकारी ली। मधु कोड़ा ने कहा कि...

मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सपरिवार बुधवार को मैकलुस्कीगंज घूमने पहुंचे। मधु कोड़ा के साथ उनकी पत्नी पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित परिवार के सदस्य आए थे। मधु कोड़ा सबसे पहले मैकलुस्कीगंज के भाजपा नेता शशि प्रसाद साहू से मुलाकात की। उन्होंने मैकलुस्कीगंज के प्राकृतिक सौंदर्य एवं पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी ली। शशि प्रसाद साहू ने मधु कोड़ा को मैकलुस्कीगंज के पर्यटक स्थलों और उंसके इतिहास के बारे में बताया। इसके बाद मधु कोड़ा सपरिवार डेगाडेगी और कुंवार पतरा गए। वहीं दुल्ली स्थित सर्वधर्म समभाव स्थल का भ्रमण किया। मधु कोड़ा ने कहा कि विश्व विख्यात मिनी लंदन मैकलुस्कीगंज के बारे मे काफी सुना था इसलिए सपरिवार घूमने आए हैं। उन्होंने कहा मैकलुस्कीगंज की प्राकृतिक सौंदर्य और यहां का वातावरण और बंगले देखने लायक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।