कुरकुरे हत्याकांडः जेल से बाहर निकलते ही पुलिस ने पूर्व पार्षद को किया गिरफ्तार
रांची में हिंदपीढ़ी भट्टी चौक के पास साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या के मामले में पूर्व पार्षद मो असलम को गिरफ्तार किया गया है। असलम को न्यायालय में सरेंडर करने के बाद जेल भेजा गया था।...

रांची, प्रमुख संवाददाता। हिंदपीढ़ी भट्टी चौक के पास दो दिन पहले साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या के मामले में पूर्व पार्षद मो असलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। असलम से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि हिंदपीढ़ी के अप्पू उर्फ इरशाद को बुरी तरह से पीटने के मामले में पूर्व पार्षद समेत उसके सभी भाई आरोपी बनाए गए थे। पुलिस की दबिश के बाद आरोपी असलम ने 26 जून को न्यायालय में सरेंडर किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। इस मामले में आठ अगस्त को हाईकोर्ट ने असलम को जमानत दी थी।
मंगलवार को रिलीज ऑर्डर पहुंचने के बाद दिन के एक बजे असलम को जेल से बाहर निकला था। हालांकि, हिंदपीढ़ी पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई थी। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहले से ही जेल के बाहर थी। असलम को लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग जेल के बाहर थे। जैसे ही असलम जेल से निकला, मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि पूर्व पार्षद के भाई मो आसिफ को पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कम्युनिटी हॉल को सील करने पर नहीं हुई थी चर्चा ऑल इंडिया गद्दी बिरादरी के साहेब अली और गद्दी पंचायत के अध्यक्ष मेराज गद्दी ने बयान दिया है कि कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के साथ सोमवार को हुई बैठक में अमन कम्युनिटी हॉल को सील करने पर चर्चा नहीं हुई। कम्युनिटी हॉल में ड्रग्स का कारोबार चलता है, इस पर भी कोई चर्चा नहीं हुई थी। अफरोज और असलम द्वारा ड्रग्स का कारोबार किया जाता है या नहीं, इस पर भी बैठक में कोई बात नहीं हुई थी। 10 को भट्टी चौक पर हुई थी कुरकुरे की हत्या हिंदपीढ़ी भट्टी चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने कुरकुरे की रविवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था। पूर्व पार्षद मो असलम का अमन कम्युनिटी हॉल और मुख्य आरोपी अरमान के घर पर हमला कर दिया। दोनों जगहों पर आक्रोशित भीड़ ने न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि बुलेट बाइक समेत कई सामानों को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। साथ ही पुलिस ने हत्या के आरोप में मो आसिफ को पकड़कर अपने साथ ले गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




