ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीगोप आरक्षण बढ़ाओ संघर्ष मोर्चा की प्रदेश कमेटी का गठन

गोप आरक्षण बढ़ाओ संघर्ष मोर्चा की प्रदेश कमेटी का गठन

गोप आरक्षण बढ़ाओ संघर्ष मोर्चा की प्रदेश कमेटी का गठन किया गया है। नए सत्र के लिए गठित 35 सदस्यीय कमेटी में साधु शरण गोप अध्यक्ष चुने गए...

गोप आरक्षण बढ़ाओ संघर्ष मोर्चा की प्रदेश कमेटी का गठन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 12 Nov 2023 02:15 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। वरीय संवाददाता
गोप आरक्षण बढ़ाओ संघर्ष मोर्चा की प्रदेश कमेटी का गठन किया गया है। नए सत्र के लिए गठित 35 सदस्यीय कमेटी में साधु शरण गोप अध्यक्ष चुने गए हैं। कमेटी में 11 उपाध्यक्ष, नौ महासचिव और 15 सचिव मनोनीत हुए हैं। उपाध्यक्ष गुमला के भूषण गोप, धनबाद के शिवपूजन गोप, राजकिशोर गोप, गिरिडीह की शोभा यादव, बोकारो के दयाल चंद्र गोप, भोलानाथ गोप, रांची के योगेंद्र गोप, पोटका के कृष्णा गोप, बेरमो के भीमलाल यादव, चाईबासा के रतन लाल गोप, बड़ाम के प्रेमचंद गोप, प्रफुल्य गोप, विनय गोप, चितरंजन गोप, महासचिव रांची के अजय गोप, शेखर गोप, धनबाद के मुखिया निरंजन गोप, यदु गोप, गिरिडीह के राकेश यादव, बोकारो के किशुन लाल गोप, राजकिशोर गोप, नेमचांद गोप, पश्चिमी सिंहभूम के गोपीनाथ गोप, सचिव यदुपति गोप, करमू गोप, निवास गोप, मिथिलेश गोप, राजीव गोप, शांति गोप, दिलीप यादव, हरखू गोप, परिक्षित गोप, बलराम गोप, गोविंद गोप, चंद्रमोहन गोप, शत्रुघ्न गोप, सुनील गोप और मंटू गोप बनाए गए हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े