ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीजगन्नाथपुर इलाके के लोगों के लिए क्यूआटी का गठन

जगन्नाथपुर इलाके के लोगों के लिए क्यूआटी का गठन

सिटी कंट्रोल रुम से लोगों पर नजर रखी जा रही है। रांची पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर उन लोगों को चिन्हित कर रही है जो बार बार सड़कों पर निकल रहे...

जगन्नाथपुर इलाके के लोगों के लिए क्यूआटी का गठन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 02 Apr 2020 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

सिटी कंट्रोल रुम से लोगों पर नजर रखी जा रही है। रांची पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर उन लोगों को चिन्हित कर रही है जो बार बार सड़कों पर निकल रहे हैं। पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ है कि जगन्नाथपुर इलाके में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा सड़कों पर निकलते हैं। जगन्नाथपुर इलाके में लोगों पर काबू पाने के लिए क्यूआरटी का गठन किया है। क्यूआरटी पूरे इलाके में घूम घूम कर लोगों को घरों में रहने आदेश दे रही है। जगन्नाथपुर थाना में लॉकडाउन का उल्लघंन करने में सबसे ज्यादा प्राथमिकी दर्ज हुई है। कई इलाकों में देखा जा रहा है कि शाम होते ही युवक अपने घरों से निकल जाते हैं। पुलिस को सूचना मिलने के बाद वह उन इलाकों में जाती है लेकिन पुलिस की गाड़ी देखते ही युवक फरार हो जाते हैं। युवकों की इस हरकत से पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरियातू और सदर इलाके में युवकों को खदेड़ाबरियातू और सदर इलाके में बुधवार को पुलिस ने कई युवकों को खदेड़ा। शाम होते ही इन दोनों इलाकों में युवक बाइक से निकल गए और सड़कों पर घूमने लगे। पुलिस ने कई युवकों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सभी भाग निकले। सड़कों पर निकलने के बाद पुलिस ने सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें