ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीलाइन टैंक तालाब में मछली पकड़ने की लगी होड

लाइन टैंक तालाब में मछली पकड़ने की लगी होड

पानी में हवा का दबाव कम होने के कारण बुधवार को लाइन टैंक तालाब की मछलियां ऑक्सीजन लेने के लिए पानी की सतह पर आ गईं। यह बात आग की तरह आसपास फैल गई। देखते-देखते लोग मछली पकड़ने के लिए तालाब में कूदने...

लाइन टैंक तालाब में मछली पकड़ने की लगी होड
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 12 Oct 2017 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

पानी में हवा का दबाव कम होने के कारण बुधवार को लाइन टैंक तालाब की मछलियां ऑक्सीजन लेने के लिए पानी की सतह पर आ गईं। यह बात आग की तरह आसपास फैल गई। देखते-देखते लोग मछली पकड़ने के लिए तालाब में कूदने लगे। लोग हाथ में डंडा लिए सतह पर तैर रही मछलियों को मारने लगे। कुछ लोगों ने जाल मंगाया और उससे मछलियां पकड़ने लगे। देखते ही देखते मछली पकड़ने की होड़ सी मच गई। बड़ी संख्या में यहां पहुंचे बच्चों और लोगों ने खूब मछलियां पकड़ीं। पूरे शहर में यह बात आग की तरह फैल गई। सूचना मिली ही नगर निगम की हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण में मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि तालाब का पानी अत्यधिक गंदा होने के कारण पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो गई थी। इस कारण पानी में हवा का दबाव कम हो गया और मछलियां पानी के ऊपर आ गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें