ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीऑक्सीजन की कमी से गेतलसूद में हुई थी मछलियों की मौत

ऑक्सीजन की कमी से गेतलसूद में हुई थी मछलियों की मौत

गेतलसूद में मछलियों की मौत पानी में ऑक्सीजन की कमी वजह से हुई है। पानी में पीएच वैल्यू, नाइट्रेट और अन्य अवयव उचित मात्रा में पाए गए हैं। दो दिन...

ऑक्सीजन की कमी से गेतलसूद में हुई थी मछलियों की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 19 Sep 2023 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो
गेतलसूद में मछलियों की मौत पानी में ऑक्सीजन की कमी वजह से हुई है। पानी में पीएच वैल्यू, नाइट्रेट और अन्य अवयव उचित मात्रा में पाए गए हैं। दो दिन पहले यहां चार केज में करीब छह-सात हजार मछलियों की मौत हुई थी। गेतलसूद में मछलियों की मौत के बाद विभागीय मंत्री बादल ने रिपोर्ट मांगी थी। उनके निर्देश के बाद सोमवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी ने विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है।

जिला मत्स्य पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि चार केज में करीब 6-7 हजार मछलियों की मौत हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बारिश के मौसम में बदली छाए रहने की वजह से पानी में ऑक्सीजन कम हो जाता है। इसी वजह से यह घटना हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि समिति के सदस्यों को बीज और फीड उपलब्ध करा दिया जाएगा। साथ ही ऐसी स्थिति में नियमाकुल ध्यान देने की बात कही गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।