नामकुम में 900 लोगों के रक्त की जांच की गई
नामकुम में सीएचसी प्रभारी नीलम माइकल के निर्देशन में फाइलेरिया उन्मूलन का 19 दिनी शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 900 लोगों की रक्त जांच की गई, सभी रिपोर्ट निगेटिव आई। टीम ने फाइलेरिया से बचाव के उपायों...

नामकुम, संवाददाता। सीएचसी प्रभारी नीलम माइकल के निर्देश पर राष्ट्रीय वेक्टर जनति रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन का 19 दिनी शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। इस दौरान नामकुम सीएचसी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर आरा, बड़ाम, देवगाई और राजाउलातू में 900 महिला-पुरुषों की रक्त जांच की गई थी। सभी रक्त नमूने की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। टीम ने लोगों को फाइलेरिया से बचाव हेतु घर के आसपास जलजमाव नहीं होने देने, मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम में विदेशी महतो, जीतेन्द्र कुमार सिंह, ओम प्रकाश कनकन, पुनित कुमार, जुबेर आलम, राजेश तिर्की, रितेश कुमार, रवीन्द्र कुमार, सुधीर कुमार सहित पंचायत की एएनएम और सहिया दीदियों ने अपना योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।