ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीशिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का सामूहिक चिकित्सा बीमा होगा

शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का सामूहिक चिकित्सा बीमा होगा

रांची विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारियों की ओर से मारवाड़ी कॉलेज में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा निदेशक अबू इमरान, रांची विश्वविद्यालय के...

शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का सामूहिक चिकित्सा बीमा होगा
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 16 Jul 2017 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारियों की ओर से मारवाड़ी कॉलेज में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा निदेशक अबू इमरान, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय के अलावा कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन ओझा, वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा आदि मौजूद थे। कुलपति ने कहा कि इस वर्ष 15 अगस्त तक शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों का सामूहिक चिकित्सा बीमा हो जाएगा। साथ ही, उन्होंने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय के स्तर पर कर्मचारियों की जो सभी समस्याएं हैं, निपटायी जाएंगी।उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशक ने कहा कि विभाग के स्तर वेतन निर्धारण आदि समस्याओं को निपटाने में देर नहीं की जाएगी। कर्मचारियों ने चतुर्थ व पंचम वेतनमान पानेवाले सभी सभी कर्मियों के रिक्तों के लिए जल्द वेतन निर्धारण की मांग की। अस्थायी कर्मियों को स्थायी करने, प्रोन्नति, एसीसी/एमएसीपी का लाभ देने की मांग की गई। मौके पर कर्मचारियों की ओर से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशक, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार एके चौधरी, प्राचार्य डॉ एएन ओझा, वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा आदि को सम्मानित किया गया। साथ ही, कॉलेज के सेवानिवृत्त कर्मियों- जेकेउद्दीन, एके सिन्हा, अभिराम सिंह, प्रशांत कुमार, दुर्दाना बेगम, राजेंद्र कुमार, धनेश्वर साहू और अनिता सहाय को विदाई दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें