Fatal Road Accidents in Bundu One Dead One Injured बुंडू में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, दूसरा घायल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFatal Road Accidents in Bundu One Dead One Injured

बुंडू में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, दूसरा घायल

बुंडू में दो सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। मृतक वशिष्ठ मुंडा स्कूटी चला रहा था, जबकि घायल मोहम्मद नेयाज बाइक से यात्रा कर रहा था। दोनों घटनाएँ अलग-अलग स्थानों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 3 Sep 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
बुंडू में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, दूसरा घायल

बुंडू, संवाददाता। बुंडू में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। मृतक 30 वर्षीय वशिष्ठ मुंडा बुंडू के सलगाडीह का निवासी था। पहली घटना बुंडू अनुमंडल अस्पताल के पास बुधवार की सुबह 7:30 बजे की है। वशिष्ठ मुंडा स्कूटी से अपने घर जा रहा था रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। दूसरी घटना होटल पंचवटी के पास दिन के 1:30 बजे की है। मोहम्मद नेयाज बाइक से रांची से टाटा की ओर जा रहा था रास्ते में एक कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

आसपास के लोग उसे बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स भेज दिया। वही दुर्घटना के बाद रेलिंग से टकराकर कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक दुर्घटना के बाद कार छोड़कर पास के जंगल की ओर भाग गया। बुंडू पुलिस कार और बाइक को जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।